छत्तीसगढ़
बिलासपुर : प्रतिबन्धित नशीली टेबलेट बेचते 01आरोपी पुलिस के गिरफ्त में….
बिलासपुर : मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति छठ घाट के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा है मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम इंद्रजीत महतो निवासी लाल खदान का बताया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध प्रतिबंधित नशीली टेबलेट NRX Dicyclomine Hydrochloride TRAMADOL & Acetaminophen capsules कुल 1728 नग जिसकी कुल किमती 11232/- रू. बरामद हुआ, जिसे विधिवत जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के कार्यवाही किया गया और आरोपी को विधिवत गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
नाम आरोपी : 01- इंद्रजीत महतो पिता रामचंद्र महतो उम्र-45 वर्ष निवासी लालखदान, तोरवा