बिलासपुर : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार,घटना कर फरार था अरोपी….

बिलासपुर : आकाश पासी पिता मुकेश पासी के द्वारा नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर शादी करने का झांसा देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा पूर्व में शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में उक्त अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया । उक्त आरोपी घटना कारित कर घटना दिनांक से फरार था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् उ.पु.म. एवं वरि. पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशन एवं श्रीमान् अति पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप व श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्ग दर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर आरोपी को जांजगीर से दिनांक 01.06.2022 को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है ।
नाम आरोपी:- आकाश पासी पिता मुकेश पासी उम्र 23 वर्ष निवासी- परियापारा, लालखदान थाना – तोरवा जिला – बिलासपुर (छ.ग.)