छत्तीसगढ़
बिलासपुर : नदी नालों के पुर्नरूद्धार के लिए बिलासपुर को मिला नेशनल वॉटर अवार्ड
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- नेशनल एजूकेशन डे के अवसर पर एक रूपया मुहिम की संचालिका सुश्री सीमा वर्मा के द्वारा
आज गंगाबाडी विनोबनगर एवम् तालापारा में बच्चो के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता ,खेल प्रतियोगिता नींबू दौड़ , कंचा दौड़ ,बोरा दौड़ लंगड़ी दौड़ का आयोजन किया जिसमें बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया बच्चो को क्रायान कलर,कॉपी ,पेन पेंसिल, कटर,रबर,स्केल आदि बच्चो को उपहार स्वरूप दिया गया सीमा वर्मा के द्वारा
इस आयोजन को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चो को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने कीहै,इस प्रकार के आयोजन से बच्चो का मानसिक विकास होता है
सीमा के द्वारा लगातार बच्चो को गुड टच बैड टच,बाल विवाह,बाल मजदूरी, भीक्षा वृत्ति, पॉक्सो एक्ट, किडनेपिंग आदि की जानकारी दी जाती है ताकि नौनिहाल किसी हादसे का शिकार ना हो