छत्तीसगढ़
बिलासपुर : धारदार हथियार लहराकर आने जाने वालों को भयभीत करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में….
बिलासपुर : दिनांक 07.09.2024 को टाउन भ्रमण दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि चांटीडीह गुप्ताबाड़ा के पास एक व्यक्ति धारदार फरसा रखा है और आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर भेजा गया। मौके पर रेड कार्यवाही कर आरोपी बल्लू उर्फ बबलू मानिकपुरी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से धारदार फरसा जप्त कर अप.क्र. – 1017/2024 धारा – 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।