छत्तीसगढ़
बिलासपुर : धारदार हथियार लहराकर आने जाने वालों को भयभीत करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में…
बिलासपुर : मुखबिर से सूचना मिला कि डीएलएस कॉलेज के सामने एक व्यक्ति धारदार फरसा हाथ में लेकर लहरा रहा है तथा आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना से श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। मौके पर घेराबंदी कर आरोपी तौफिक खान को पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक धारदार फरसा जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी : तौफिक खान उर्फ गुल्ला पिता सादिक खान उम्र 19 वर्ष निवासी मुरूम खदान पठानपारा, थाना-सरकंडा जिला बिलासपुर (छ०ग०)