छत्तीसगढ़
बिलासपुर : दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को सिविललाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर : दुर्ग पाटन क्षेत्र से मुखबिर सूचना पर आरोपी को उसके निवास ग्राम से किया गिरफ्तार Snapchat एप्प (सोशल मीडिया )के जरिये पीड़िता से दोस्ती की आरोपी ने
शादी का प्रलोभन दिया नाबालिक पीड़िता को बहलाकर भगा ले गया था, पुलिस के दबाव में नाबालिक पीड़िता को घर के पास छोड़कर भाग गया था पीड़िता ने अपने ब्यान में आरोपी के दुष्कृत्य की पुस्टि की थीं तब से आरोपी फरार था आरोपी ने पीड़िता को रायपुर, जगदलपुर ले जाकर लॉज में जबरन शारीरीक संबंध बनाया था
आरोपी
तुलेश चंद्राकर @सोनू @शिवम पिता खिलावन 26 साल तररा थाना पाटन दुर्ग