छत्तीसगढ़
बिलासपुर : देर रात चाकू से वार कर गाली गलौच मारपीट करने वाला आरोपी तत्काल गिरफ्तार

बिलासपुर : प्रार्थी आहत महेश्वर साहू पिता अमृत लाल साहू 22 साल निवासी अग्रसेन चौक बुखारी पेट्रोल पंप पास बिलासपुर मूल निवासी नवागढ़ जांजगिर वर्तमान वेटर कार्य भूगोल बार….
कल देर रात आरोपी अविनाश राव बोरकर पिता बसंत राव बोरकर 28 साल निवासी मगर पारा बिलासपुर द्वारा पुरानी विवाद को लेकर गाली गलौच करते हुए आहत को जान से मारने की धमकी देने से मना करने पर अपने पास रखे बटन चाकू से प्रार्थी के गाल में वार कर दिया, जिससे आहत के गाल में चोट पहुंचा.
सिविललाइन पुलिस द्वारा देर रात घटना होने पर भी गंभीरता से कार्यवाही किया गया व आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाकर मान रिमांड पर पेश किया जा रहा है.
जप्त : बटन चाकू, एक बाइक
घटनास्थल के पास ही भूगोल बार के कर्मचारिओं के निवास के लिए रूम है. आहत बार क्लोज होने पर वापस रूम जा रहा था.पुरानी बात को लेकर विवाद किया.