बिलासपुर : दुष्कर्म के आरोपी को सकरी पुलिस ने किया चंद घण्टो के अंदर किया गिरफ्तार…

बिलासपुर : प्रार्थी दिनांक रिपोर्ट को थाना सकरी उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेष कर शिकायत किया कि प्रार्थी की नाबालिक पुत्री को आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है एवं पीडिता के साथ शारिरीक शोषण किया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आपराध अपराध क्रमांक 454/2022 धारा 363, 366, 376 भादवि व 4,6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
आरोपी चंद्रभान पात्रे पिता देव कुमार पात्रे उम्र 22 साल निवासी साकिन धरमपुरा थाना लोरमी जिला मुंगेली का पता साजीकर मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दिनाॅक 17.09.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर विधिवत् माननीय न्यायालय में रिमाण्ड वास्ते पेश किया गया।
नाम आरोपी- चंद्रभान पात्रे पिता देव कुमार पात्रे उम्र 22 साल साकिन धरमपुरा थाना लोरमी जिला मुंगेली