छत्तीसगढ़

सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही, अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब विक्रय करने वाला पोड़ी निवासी एक आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर : थाना सिरगिट्टी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम पोड़ी महुआ पारा में एक व्यक्ति अपने पास अवैध कच्ची महुआ शराब रखा हुआ है जिसे बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है सूचना से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा को अवगत कराते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया सिटी कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना स्तर पर टीम गठित कर ग्राम पोड़ी महुआ पारा के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई आरोपी कुलेश्वर वैष्णव पिता कन्हैयालाल उम्र 30 साल साकिन पोड़ी महुआ पारा वार्ड नंबर 17 थाना सिरगिट्टी बिलासपुर के कब्जे से कच्ची महुआ शराब बरामद हुआ उक्त आरोपी के पास शराब रखने सम्बन्धी कोई भी वैध दस्तावेज नही थे। प्रकरण में आरोपी से अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 06.05 लीटर कीमती 780 रुपए को समक्ष गवाहों के जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है क्षेत्र में अवैध रुप शराब की बिक्री होने पर सिरगिट्टी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाएगी

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल शाह प्रधान आरक्षक देव मून सिंह एवं आरक्षक मिथिलेश सोनी, आफाक खान, बोधु कुमार, कमलेश शर्मा, का सक्रिय योगदान रहा

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!