बिलासपुर : थाना सरकण्डा एवं Accu टीम बिलासपुर द्वारा चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश, प्रकरण में 03 आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार…

बिलासपुर : थाना सरकण्डा के थाना प्रभारी उत्तम साहू एवं Accu टीम बिलासपुर स्टाफ के द्वारा चोर गिरोह को पकडने हेतु मुखबिरो को क्षेत्र मे सक्रिय किया गया जो मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी शक्ति सूर्यवंशी, निश्चल सूर्यवंशी, ईश्वर सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो पूर्व में प्रार्थी के यहां मजदूरी का कार्य करना एवं प्रार्थी के घर के सारे समानों एवं सुरक्षा हेतू लगे सी0सी0टी0व्ही0 की जानकारी होने से घर में दिनांक 24/10/2022 के दरम्यिानी रात को घर में घुसकर चोरी करना कबूल किये जिनके कब्जे से सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम जप्त कर आरोपीयों को विधिवत् गिर0 कर अन्य समाग्री की जप्ती हेतू पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है। आरोपीयों से पूछताछ जारी है।
नाम पता आरोपी:- 01 शक्ति सूर्यवंशी पिता श्रवण कुमार सूर्यवंशी उम्र 25 साल निवासी सडकपारा मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ0ग0 02 निश्चल सूर्यवंशी पिता प्रभुराम सूर्यवंशी उम्र 22 साल निवासी दारूभटठी के पास मोपका थाना सरकण्डा स्थाई पता पंडरिपारा घुटकू थाना कोनी बिलासपुर छ0ग0 03 ईश्वर सूर्यवंशी पिता जगन्नाथ सूर्यवंशी उम्र 25 साल निवासी एच0पी0 गैस गोदाम के पास मोपका थाना सरकण्डा