बिलासपुर : थाना बिल्हा की त्वरित कार्यवाही, चोरी के दो मामलो में माल बरामद, आरोपी को किया गया गिरफ्तार….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनांक 22.06.2021 को प्राथी नंदकुमार अग्रवाल पिता प्रहलाद अग्रवाल उम्र 55 वर्ष सा. वार्ड क्रमांक 02 बिल्हा का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि राणी सती मंदिर के बगल में इसका भाई शंकर लाल अग्रवाल से दिनांक 21.06.2021 के दरम्यिानी रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान के पीछे का ताला तोडकर अंदर घुसकर गल्ले में रखा 4000 रूपये चोरी कर ले गया है मामले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा के दिशा निर्देश पर व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर श्री सुनील डेविड के मार्ग दर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर लगाया गया था संदेही शिवकुमार गेंदले को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया जो चोरी करना कबूल तथा चोरी का माल रखना व बरामद करना कबूल किया तथा केशला निवासी विमल कुमार के किराना दुकान मे भी चोरी करना कबूल किया कि मेमोरेण्डम कथन के आधार पर चोरी गई मशरूका आरोपी शिवप्रसाद गेंदले पिता स्व. लखन लाल गेदले उम्र 42 वर्ष सा. वार्ड क्रमांक 12 आमापारा बिल्हा के कब्जे से चोरी गये मशरूका एक खुला गणेश कंपनी का तेल का टीना जिसमें करीब 1.5 लीटर तेल बचा हुआ था तथा 500 रूपये नगदी को समक्ष गवाहान के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी शिवप्रसाद गेंदले को विधिवत गिर. कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी प्र.आर.नरेश बड़ा आर. रमेश यादव , प्रीतम सिंह ध्रुव , भागवत यादव, नरेश कुमार ,प्रभाकर सिंह व अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये