बिलासपुर : थाना तोरवा पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही जुआ खेलते 04 आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर : थाना तोरवा क्षेत्र में सतत निगरानी रखने व जुआ / सट्टा पर प्रतिबंध लगाने निर्देश दिया गया था । आदेश के परीपालन में तोरवा पुलिस द्वारा मुखबीर सक्रिय किया गया था, जिससे तोरवा पुलिस को सूचना मिला कि कुछ जुआड़ियों द्वारा एफ. सी. आई. गोदाम डबरी तालाब के पास देवरीखुर्द मामबत्ती की रोशनी में रुपये पैसे की हार-जीत का बाजी लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर घटना स्थल पर घेराबंदी कर दबिश देकर कुल 04 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर उनके के पास से 4500 रु जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है
नाम आरोपी : 1. जय प्रधान पिता रामफल प्रधान उम्र 27 वर्ष सा.- गौरा चौरा देवरीडीह, – 2. नतेश नायक पिता कुलपत नायक उम्र 24 वर्ष सा. – ग्राम पंचायत भवन के पास देवरीखुर्द 3. शैलेष यादव पिता चुडामणी यादव उम्र 31 वर्ष सा.- डबरी तालाब के पास, देवरीखुर्द 4. यतेन्द्र कश्यप पिता दिलीप कश्यप उम्र 24 वर्ष सा.- डबरी तालाब के पास, देवरीखुर्द थाना तोरवा जिला बिलासपुर