बिलासपुर : थाना तोरवा की जुआ रेड कार्यवाही, जुआ खेलते 03 आरोपी गिरफ्तार, जुआडियो के पास से 5700 रुपए जप्त..
बिलासपुर : थाना तोरवा क्षेत्र में सतत निगरानी रखने व जुआ सट्टा पर प्रतिबंध लगाने निर्देश दिया गया था आदेश के परिपालन में तोरवा पुलिस द्वारा मुखबिर सक्रिय किया गया जिससे तोरवा पुलिस को सूचना मिली की जुआड़ियों द्वारा बापुनगर मरीमाई मंदिर के पास स्ट्रीट लाइट की रोशनी में रुपए पैसे की हार जीत का बाजी लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर घटनास्थल पर घेराबंदी कर दबिश देकर कुल 3 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5700 रुपए जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई जुआ सट्टा पर प्रतिबंध लगाने तोरवा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है
नाम आरोपी- 01 संजू रात्रे पिता रामदास उम्र 24 साल पता बेलसरी थाना तखतपुर 02 विनोद यादव पिता सेवक यादव उम्र 36 साल पता जरहागांव जिला मुंगेली 03 संजीव मोहले पिता मिठाई लाल मोहले उम्र 30 वर्ष बता बेलसरी थाना तखतपुर