छत्तीसगढ़
बिलासपुर : तोरवा पुलिस ने चाकूबाज पर आर्म्स एक्ट में की गई कार्यवाही….

बिलासपुर : मुखबिर से सूचना मिला कि रेलवे स्टेशन सिटी बस स्टैंड बिलासपुर में आरोपी कमल बघेल पिता- पुसऊ बघेल 45 साल साकिन करही थाना सरगांव जिला मुंगेली के द्वारा कमर में धारदार हथियार लेकर घूम रहा था की सूचना पर थाना तोरवा से विशेष टीम गठित उक्त मौका में दबिश देकर आरोपी की तलाशी ली गई जो आरोपी स्टील की चाकू रखें मिला जिसे जप्त कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही किया जा कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया