बिलासपुर : तोरवा पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही, 32 नग कोडिन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : दिनांक 17/07/2022 के समय 06/45 बजे जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि गुम्बर पट्रोल पंप के पीछे तोरवा में एक व्यक्ति अवैध रूप से अपने कब्जे में नशीली दवाई बिक्री करने हेतू रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर गुम्बर पेट्रोल पंप के पिछे तोरवा बिलासपुर में घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम व पता पुछने पर अपना नाम परमेश्वर पटेल उर्फ तुईया पिता गुनाराम पटेल उम्र 26 साल पता पटेल मोहल्ला तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर का होना बताया जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी परमेश्वर पटेल उर्फ तुईया के कब्जे से 32 नग कोडिन युक्त Exronit cough syrup कोडिन युक्त नगदी रकम रकम 1500/रु जुमला किमती 6300/रु को विधिवत जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
नाम आरोपी – 01 परमेश्वर उर्फ तुईया पटेल पिता गुनाराम पटेल उम्र 26 साल पता पटेल मोहल्ला थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ0ग0