बिलासपुर : जनदर्शन में किये गए शिकायत के कुछ ही घंटे में एफ.आई.आर..तत्काल टीम बिहार (पटना) भेजकर आरोपी की गिरफ़्तारी…
बिलासपुर : पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री दीपक झा के प्रथम जनदर्शन में आवेदक डी.एन. रवि पिता रामनरेश रवि निवासी गणपति होम्स,विवेकानंद नगर,मोपका,सरकंडा ने स्वयं उपस्थित होकर अपने रिश्तेदार को रेलवे में नौकरी लगाने के लिए 1 लाख 10 हज़ार रूपये आरोपी ऋषिकुमार को दिया. आरोपी द्वारा ना ही नौकरी लगाया गया,ना ही रकम वापस किया. तत्काल उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने थाना प्रभारी सरकंडा परिवेश तिवारी को निर्देशित कर थाना सरकंडा में प्रार्थी को भेजकर विधिवत fIR कराने कहा. प्रार्थी के आवेदन पर जनदर्शन में रिपोर्ट के कुछ ही घंटो में सरकंडा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 420 भादवि के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज़ कर लिया. प्रकरण में डाक्यूमेंट्स विधिवत कलेक्ट किये गए.फ़र्जी नियुक्ति पत्र क़ी भी जानकारी दिया,प्रार्थी ने बताया कि आरोपी भी रेलवे स्टाफ है तथा अभी उसकी पोस्टिंग पटना बिहार में है. साक्षीयो के बयान लिए गए. बाद तत्काल Ssp सर के निर्देश से adsp सिटी उमेश कश्यप, csp सरकंडा स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा को तत्काल एक पुलिस टीम बिहार भेजनें का आदेश दिया. सरकंडा पुलिस से asiहेमंतआदित्य,आर.सत्य
कुमार पाटले,आर. भागवत चंद्राकर क़ी टीम रातो रात बिहार पटना भेजी गई.जहा पुलिस टीम ने बेहतर समन्वय से कर्तव्य निर्वहन करते हुए आरोपी ऋषिकेश कुमार को ना केवल हिरासत में लिया बल्कि वजह सबूत में घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जप्त किया. जिसमे प्रार्थी व अनावेदक के मध्य चैटिंग मौजूद थे.जिसमे नौकरी लगाने के नाम पर रकम लेना आरोपी ने स्वीकार किया है.
नाम आरोपी – ऋषिकेश कुमार पिता सिद्धेश्वर प्रसाद उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कुरकुरी थाना फुलवारी शरीफ जिला पटना बिहार.