छत्तीसगढ़
बिलासपुर : छेडछाड करने वाले व्यक्ति पर की गई त्वरित कार्यवाही, आरोपी द्वारा पीडिता के गतिविधियों पर रखता था बुरी नजर…
बिलासपुर : दिनाक 25.05.2022 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 25.05.2022 के सुबह 11.30 बजे महिमानगर घर मे नहाने गई तो पीडिता का देवर संजय बक्स आया और तुम्हारा पति पुरती नही करता है मै पुरती कर दूंगा कहकर पीडिता के हाथ बाॅह को पकडकर बुरी नियत से अपनी तरफ खिच लिया और छेडछाड करने लगा कि प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध अप.क्र. 374/2022 धारा 354 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी संजय बक्स पिता चन्द्रशेखर बक्स उम्र 43 वर्ष निवासी महिमा नगर सिरगिट्टी को बस स्टैण्ड के पास से दिनांक 26.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।