बिलासपुर : चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, चुराया सामान बरामद..
बिलासपुर :- प्रार्थी शशिकांत गुप्ता पिता कौशल प्रसाद गुप्ता उम्र-35 वर्ष निवासी टिकरापारा बिलासपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25/10/2020 को शाम 06:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे के मध्य इसके निवास घर के सामने के दरवाजा सिटकनी की कुंडी तोडकर अंदर अज्ञात चोर प्रवेश कर घर के ऑलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे नगदी रकम और सोने, चांदी की जेवर व सिक्का को चोरी कर ले गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर को दिया गया, जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा तत्काल आरोपी का पता तलाश कर धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुए, जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उमेश कश्यप, एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्री निमेश बरैया के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री कलीम खान के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी के सकूनत पर दबिश देकर आज संदेही के अंकुश जोसेफ से पुछताछ किया जो दिनांक घटना समय सदर को जुर्म स्वीकार किया आरोपी के निशादेही पर सोने, चांदी के जेवर व नगदी रकम कुल जुमला 05 लाख रूपये का बरामद कर जप्त किया गया हैं। आरोपी के विरूद्व धारा सदर का अपराध सबुत पाये जाने पर गिरफतार का ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया हैं।
प्रकरण की कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री कलीम खान सहा. साईबर सेल उप निरी. मनोज नायक, सहा उप निरी. विजय राठौर, आर. गोकुल जांगडे, दीपक उपध्याय, संदीप शर्मा, राजेश यादव व महिला आर. इफरानी पाण्डेय की पूर्ण सहयोग रहा ।