छत्तीसगढ़
बिलासपुर : चोरी की रिपोर्ट के कुछ ही समय में दो नाबालिक चोरी की मशरूका सहित गिरफ्तार

बिलासपुर : प्रार्थीया व उसका परिवार अटल आवास के घर से ही छोटे छोटे चांदी सोना के ज्वेलरी लाकर रखती है व आसपास के लोगो को बिक्री भी करती है….
नाबालिक के विरुद्ध पहले भी सरकंडा में है कई अपराध दर्ज़, हो चुकी है कई बार गिरफ्तारी…
अटल आवास में छोटे छोटे चोरी करने का आदी है
संदेही की सूचना मुखबिरी के माध्यम से तत्काल सरकंडा पुलिस तक आ गई व चोरी गई सम्पूर्ण मशरूका सहित दोनों नाबालिक को चोरी गई सामग्री के साथ बरामद कर लिया गया….
चोरी गई मसरूका
चांदी अंगूठी 40 नग
चांदी बिछया 24 नग
चांदी पायल 6 जोड़ी
सोने का दाना 8 नग
कछुआ कांच का 1 नग
नकद 3200 /-
कुल जुमला 25000/-