बिलासपुर : चकरभाठा पुलिस द्वारा सायबर मितान जागरूकता मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 लीडरों को किया गया सम्मानित…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :– “सायबर मितान जागरूकता अभियान’ के तहत् सायबर फॉड एवं टेलीफॉड के शिकार होने से बचाव के लिये दिनांक 01.09.20 से 08.09.20 तक जिला बिलासपुर पुलिस द्वारा संचालित सघन जन जागरूकता अभियान “सायबर मितान” के द्वारा लोगो को जागरूकता हेतु पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल महो दय व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के दिशा निर्देश पर
श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर श्री सुनील डेविड के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा सायबर लीडर टीम गठित कर प्रत्येक ग्रामों मे जाकर आम जनता को जागरूक करते हुये ‘सायबर मितान’ को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर 15200 लोगो को शपथ पत्र के साथ जागरूक किया गया।
सायबर मितान जागरूकता के दौरान थाना चकरभाठा द्वारा दिनांक 09.12.20 को 40 सायबर लीडरो को प्रशस्ति पत्रक के साथ सम्मानित किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये