बिलासपुर : चकरभाठा पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालो पर की गई कार्यवाही, जुआडियानो के कब्जे से नगदी 1700 रूपये 52 पत्ती तास जप्त…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- चकरभाठा थाना क्षेत्रो मे अवैध, जुआ,आबकारी की कार्यवाही करने हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के दिशा निर्देश पर मुखबीर तैनात किया गया था जरिये मुखबीर टेलीफोन से सूचना मिला मिलने पर थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल द्वारा प्रधान आरक्षक 565 नजीर हुसैन एवं आरक्षक 256 हरवेन्द्र खुटे, आरक्षक 1124 आशीष राठौर, आरक्षक 1279 बृजनंदन साहू को अवैध शराब रेड कार्यवाही हेतू टीम गठित कर रवाना किया जो ग्राम चकरभाठा केम्प, वार्ड क्रमांक 14, कृष्णा सोसायटी गली खंभे के निचे घेरा बंदी कर जुआडिया 1. बंटी गुसानी पिता अर्जुन दास उम्र- 36 साल वार्ड क्रमांक 14 थाना चकरभाठा के फड एवं पास से 450,100 रूपये 2. राहुल पंजवानी पिता तुलसी उम्र-28 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 14 थाना चकरभाठा के फड एवं पास से 350, 50 रूपये 3. रवि आसवानी पिता ईश्वर दास उम्र- 37 साल वार्ड क्रमांक 14 थाना चकरभाठा के फड एवं पास से 350,50 रूपये 4. रवि लखवानी पिता जेठानंद उम्र-30 साल साकिन वार्ड क्रमांक 14 थाना चकरभाठा के फड एवं पास से 100, 50 रूपये 5. पवन जेठवानी पिता तिलोक चंद उम्र-30 साल किन वार्ड क्रमांक 12 थाना चकरभाठा के फड एवं पास से 100, 100 रूपये कुल जुमला रकम 1700 रूपये एवं एक बोरी फट्टी जप्त किया गया, जिन्हे 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये