बिलासपुर : गौमांश परिवहन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार…..

बिलासपुर : प्रार्थी सुमित नायक पिता ईश्वर नायक उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रं 4 नयापारा चकरभाठा का दिनांक 01-11-2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज सुबह करीबन 10-30 बजे उसे पता चला कि रहंगी और मुढीपार के रहने वाले दो व्यक्ति अपने मोटर सायकल में एक सफेद बोरी में रखकर गौमांश ले जा रहे है तब तब ये हाईकोर्ट जज कालोनी के पीछे पहुंचा प्रार्थी के साथ अमित कुमार दीक्षित ,महेश उपाध्याय ,राजेश शर्मा एवं अन्य लोग थे उन दोनो व्यक्तियों से पूछताछ किये तो वे लोग अपने वाहन T.V.S. XL मोपेड क्रं CG 10 BD 4550 में गौमांश रखा होना बताये जो घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया,
चकरभाठा बिलासपुर के मार्गदर्शन में तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी (1) नरसिंह रोहिदास पिता राम प्रसाद रोहिदास उम्र 50 साल निवासी रहंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ0ग0 (2) रामनिवास मेहर पिता सहुरा मेहर उम्र 52 वर्ष साकिन मुढीपार थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0 से गौमांश करीबन 33 किलो 500 ग्राम सफेद बोरी में भरा हुआ एक T.V.S. XL मोपेड क्रं CG 10 BD 4550 पुरानी जप्त किया गया जप्तशुदा मांश को पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किये जो विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों को दिनांक 01.11.22 को गिरफ्तार कर दिनांक 02.11.22 को न्यायालय पेश किया जाता है ।