बिलासपुर कोनी गिरफ्त में चोरी की बाईक के साथ 01 आरोपी एवं 02 नाबालिग पुलिस की आरोपी एवं नाबलिगों के कब्जे से 06 नग मोटर सायकल जप्त..

बिलासपुर :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान उ.म.नि. एवं व.पु.अ. महोदय श्रीमती पारुल माथुर द्वारा जिले में हो रहे मोटर सायकल चोरी की लगातार शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सतत् निगाह रखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में श्रीमान अ.पु.अ. (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं श्रीमान न.पु.अ., सरकण्डा, श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सत्त निगाह रखी गई थी कि दिनांक- 01/06/2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि तीन लड़के हनुमान मंदिर के पास, बिरकोना रमतला रोड़ में मोटर सायकल बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है, की सूचना तस्दीक पर थाना प्रभारी कोनी सुनील तिर्की, हमराह उपनिरीक्षक बोधन सिंह, प्र. आर. 245 शोमनाथ यादव एवं आर. 1357, 298, 877 के रवाना होकर संदेही अक्षय खाण्डे एवं दो नाबालिग बालकों को पकड़कर थाना लाया गया, जिनसे पृथक-पृथक पूछताछ किया गया, जो बिलासपुर शहर के प्रताप चौक, बृहस्पति बाजार, पुलिस ग्राउण्ड गोलबाजार, शनिचरी बाजार लकड़ी टाल से मोटर सायकल चोरी करना एवं बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किये। आरोपी अक्षय के कब्जे से दो नग मोटर सायकल एवं विधि से संघर्षरत् बालकों से 04 नग मोटर सायकल विधिवत् जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी एवं विधि से संघर्षरत् बालकों के विरुद्ध धारा 41 ( 1 – 4 ) जा.फौ./379, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। ”
नाम आरोपी :सा. ग्राम कछार, थाना कोनीअक्षय खाण्डे पिता शशि खाण्डे, उम्र 19 वर्ष, जिला बिलासपुर (छ.ग.) + 02 विधि से संघर्षरत् बालक
जप्त सम्पत्ति :
मोटर सायकल HF Delux क्रमांक – CG10Y 9405, मोटर सायकल यामहा क्रमांक – CG10BB 8368 ) ) ) सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो क्रमांक – CG10EF 4508 सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक – CG10P 4525 मोटर सायकल होण्डा लियो क्रमांक- CG10AP 5478 ) ) मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेडर प्लस क्रमांक- CG10ZE6529 जुमला कीमती 1,20,000/- रुपये