बिलासपुर : आम आदमी पार्टी की बैठक में नए पदाधिकारियो का प्रस्ताव व मोहल्लेवासियो की समस्या का निराकरण हेतु कदम उठाया गया…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
छत्तीसगढ़/बिलासपुर/:- आज आम आदमी पार्टी के आप युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर जिला में पदाधिकारियो की बैठक संपन्न हुई जिसमे आप युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर लोकसभा के संगठन विस्तार एवं अन्य विषय पर तिफरा यदुनंदन नगर वार्ड क्र0 07 मे बैठक बुलाई गई थी।
जिसके मुख्य अतिथि श्री सूर्यकांत निर्मलकर प्रदेश उपाध्यक्ष युथ विंग छत्तीसगढ़,श्री अनिलेश मिश्रा युथ विंग जिला अध्यक्ष, श्री आरिफ इकबाल जिला महासचिव बिलासपुर, श्री संजय गढेवाल बिल्हा विधानसभा अध्य्क्ष के समस्त साथी उपस्थित रहे जो पार्टी के संगठन हेतु भागवत साहू जिला संगठन मंत्री, शंकर कश्यप जिला सह संगठन मंत्री, शेष नारायण साहू जी को कार्यालय प्रभारी के लिए प्रस्ताव किया जो
सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया उसके उपरांत यदुनन्दन नगर तिफरा के वार्ड क्रमांक 07 बाजार चौक के क्षेत्रो का भ्रमण करते दौरान मोहल्ले वासियो के द्वारा दिखाया व बताया कि पास ही पानी की निकासी नही होने के कारण नाली जाम होकर गंदी मलबा सहित पानी रोड के ऊपर से बह रही है जो घर के दरवाजे तक आ जाती है जिससे मासूम बच्चों और बुजुर्गो को भयानक बीमारी का सामना करना पड़ रहा है समस्त मोहल्ले वासी परेशान कृपा कर इस समस्या से निराकरण कराये तब पार्टी के द्वारा नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन बनाकर सौंपे जाने की आश्वासन दी गयी| लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये