बिलासपुर : आदमी पार्टी युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनिलेश मिश्रा के टीम का कालिका नगर पर दौरा..
बिलासपुर : आम आदमी पार्टी युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिलेश मिश्रा के साथ युवा प्रकोष्ठ की टीम वार्ड क्रं07 कालिका नगर बिलासपुर मे वार्ड वासियो से चर्चा कि गई और वह के मोहल्ले मे नालीयो का पानी बाहर निकाल रहा है वह के जनता से बात की और जिला अध्यक्ष अनिलेश मिश्रा ने नगर निगम आयुक्त के पास शिकायत फोन पर कि गई और लिखित मे भी दिया जाया और जब पार्टी के पदाधिकारियो ने वह के निवासीयो से बात की पता चला कि बहुत समय से ऐसा ही इस वार्ड मे है और मौके पर वह के वार्ड पार्षद महोदय भी पहुचे और अपना सफाई दिया और जिला अध्यक्ष अनिलेश मिश्रा से तोडा बहास हुई इस मौके पर आप युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत निर्मलकर, जिला अध्यक्ष अनिलेश मिश्रा, जिला महासचिव आरिफ इकबाल, जिला संगठन मंत्री भागवत साहू, शकर कश्यप , जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानेश्वर साहू और वार्ड वासियो उपस्थित थे