बिलासपुर : आदतन बदमाश आरोपी के साथ उसका सहयोगी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त एक नग बटन वाला धारदार लोहे चाकू जप्त…

बिलासपुर – दिनांक 15.08.2021 को प्रार्थी रमजान पिता रज्जाक खान उम्र 23 साल निवासी मरीमाई मंदिर के पास बिलासपुर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.08.2021 को रात्रि 11.30 बजे मोहल्ले से सवारी निकला था जिसे कब्रिस्तान के पास देख रहा था उसी समय गदर उर्फ मानस मेश्राम, गोल्डी व अन्नय लोग आये और भीड़ में हुल्लड़ करने लगे तब मेरे द्वारा मना करने पर तीनों लोग मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे मना करने पर गदर आज तुम्हारी हत्या कर दूंगा कहकर अपने पास रखे धारदार लोहे के चाकू से मेरे सिर पर मारा तब मै हाथ से रोका, तब मेरे सिर व हाथ में चोंट आया है, उसके साथी लोग भी हाथ झापड़ से मारपीट किये हैं। घटना के बाद से आरोपीगण फरार थे जिन्हें गिरफ्तार करने हेतु हर सम्भव प्रयास जारी था। आज मुखबीर से सूचना मिला कि गदर व उसका दोस्त अन्नय भिमटे अपने घर के पास है, तब पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनों आरोपीगण को पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना कबूल किये। जिन्हे विधिवत् गिर. कर न्यायालय में पेश किया गया।
आदन बदमाश, आरोपी गदर के विरूद्ध पूर्व में दर्ज अपराध
थाना सिविल लाईन में
1-अपराध कमांक-776/2018 धारा 294,323,506,भादंवि 2- अप.कमांक 867/2019 धारा- 307,294, 506, 323, भा.दं.वि. 3- अप.क. 723/2020 धारा 294, 506, 323,427,327 भा.दं.वि. 4- अप.क. 504/2021 धारा 294, 506, 323, 34 भा.दं.वि. थाना-तारबाहर में 5-अप.क.-366/2019 धारा- 294,323,341,34 भा.दं.वि.
सहयोगी टीम- उ.नि. श्याम लाल गढ़ेवाल, सउनि अवधेश, प्र.आर. उमाशंकर राठौर आर. सरफराज खान, आर. संजीव जांगड़े, आर.सुमन्त कश्यप,