छत्तीसगढ़
बिलासपुर : अवैध सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध सरकण्डा पुलिस का प्रहार….
बिलासपुर : आज दिनांक 13.05.2024 को टाउन भ्रमण दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ईमलीभाठा अटल आवास में एक व्यक्ति रूपये पैसों का हार जीत का दाव लगाकर कागज में नंबर लिखकर सट्टा पट्टी लिख रहा है. मुखबीर की उक्त सूचना से श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर भेजा गया, मौके पर घेराबंदी कर आरोपी जितेन्द्र बाघमारे को पकड़ा गया जिसके कब्जे से सट्टा-पट्टी एवं नगदी रकम 400 रू बरामद कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया है।