छत्तीसगढ़
बिलासपुर : अवैध शराब परिवहन करते 02 गिरफतार, अवैध 10 लीटर शराब सहित मोटर सायकल जप्त..
बिलासपुर : दिनांक 25.11.2021 को थाना रतनपुर में मुखबिर के सूचना की, केंदा की ओर से 02 व्यक्ति अवैध शराब का परिवहन कर रहे है, कि मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह द्वारा प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडेय, रामलाल सोनवानी , सचिन तिवारी, रामधीर टोप्पो के टीम गठित कर रेड कार्यवाही किया गया, टीम द्वारा ग्राम-लालपुर मोड़ रतनपुर के पास घेराबंदी कर वाहन मोटर हीरो होण्डा CD 100 क्र. CG 12 JN 4241 में अवैध शराब परिवहन कर रहे 1- सूर्यवंशी पिता-रामसनेही सूर्यवंशी उम्र 28 साल 2- राहुल टंडन पिता- संतोष टंडन साल दोनों निवासी-रानीपारा रतनपुर, थाना रतनपुर जिला-बिलासपुर को गिरफतार है, उक्त मामले में थाना रतनपुर में अपराध क्र. 582/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। –