बिलासपुर : अवैध रूप से भारी मात्रा में कार से शराब परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार….
बिलासपुर – आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवम होली पर्व के मददेनजर कानून व्यवस्था एवं अवैध कार्यों पर निगरानी रखने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री राजनेश सिंह द्वारा बृहद दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक श्री उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर हमराह स्टाफ के साथ जुर्म जरायम पतासाजी पर रवाना किया गया था जिनको जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि कार क्रमांक सीजी 12 सी ए 4971 का चालक अपनी कार में भारी मात्रा में शराब रखकर सकरी बाईपास की ओर आ रहा है उक्त सूचना पर हमराह स्टाफ सकरी बायपास चौक पर रेड कार्यवाही कर कार को रोककर पकड़ा गया, वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम प्रदीप श्रीवास होना एवम आदित्य उपाध्याय जो मुर्रा के सरपंच है के कहने पर उनकी गाड़ी लेकर शराब लेने जाना बताया। आरोपी प्रदीप श्रीवास के कब्जे से 60 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 4800 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त उक्त कार को
विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है l मामले मे आदित्य उपाध्याय की गिरफ्तारी शेष है l
नाम आरोपी – प्रदीप श्रीवास पिता लक्ष्मण श्रीवास उम्र 25 साल निवासी ग्राम मुरू थाना हिर्री जिला बिलासपुर