छत्तीसगढ़

बिलासपुर : अवैध प्रतिबंधित इंजेक्शन बिक्री करने वालों के विरुद्ध सरकण्डा पुलिस का ताबड़तोड़ प्रहार…

बिलासपुर : मुखबीर से सूचना मिला कि अशोक नगर में अलग-अलग स्थानों में नशीला प्रतिबंधित इंजेक्शन छिप छिप कर बिक्री किया जा रहा है। जिसमे नाबालिक बच्चे भी शामिल हैं, उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किये। जिसके परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के हमराह में तत्काल टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबीर के बताये स्थानों पर घेराबंदी कर पृथक पृथक रेड कार्यवाही किया गया। जिस पर महामाया आईटीआई रोड नाला के पास एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम नन्हे सोनी पिता रमेश सोनी निवासी अटल आवास अशोक नगर सरकण्डा का रहने वाला बताया जिसके विधिवत् तलाशी पर काले रंग की पॉलिथीन में रखे 125 नग NRX BUPRENORPHINE INJECTION IP 2ml IUPRINE बरामद हुआ । जिस संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री हेतु रखना एवं ग्राहक की तलाश करना बताया, जिस पर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इसी प्रकार प्रिया किराना स्टोर के पास अशोक नगर सरकण्डा में विधि से सघर्षरत् बालक के कब्जे से 125 नग NRX BUPRENORPHINE INJECTION IP 2ml IUPRINE तथा डीएलएस कालेज के पीछे मेन रोड में* एक अन्य विधि से सघर्षरत् नाबालिक के कब्जे से 125 नग NRX BUPRENORPHINE INJECTION IP 2ml IUPRINE बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गई है।

नाम आरोपी- 01. नन्हे सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी अशोक नगर बगदई मंदिर के पास अटल आवास सरकण्डा। एवं विधि से सघर्षरत् 2 अन्य बालक।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!