बिलासपुर : अवैध कच्ची महुवा शराब बिक्री करने वाला आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे, आरोपी के कब्जे से 25 लीटर हाथ भट्ठी से बना कच्ची महुवा शराब जप्त..
आरोपी को गिरफतार कर भेजा गया जेल

बिलासपुर :- वर्तमान मे बिलासपुर जिले मे दिनांक 15 मई तक लॉकडाउन प्रभावशील है इस दौरान सरकंडा पुलिस क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर अपराधिक तत्वो का पतासाजी किया जा रहा था इसी दौरान आज दिनांक 09.05.2021 को सरकंडा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मोपका आवासपारा के पास एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर प्लास्टिक जरीकेन में हाथ भट्ठी से बनी कच्ची महुवा शराब काफी मात्रा में रखकर बिकी करने का प्रयास कर रहा है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी.गुप्ता के नेतृत्व में टीम तैयार कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दिया गया जहाँ कमलेश वर्मा पिता सुंदरलाल वर्मा उम्र 45 साल साकिन आवासपारा मोपका को घेराबंदी कर पकडा गया ।
आरोपी कमलेश वर्मा के पास से एक प्लास्टिक बोरी के अंदर तीन नग सफेद रंग के प्लास्टिक जरीकेन के अंदर भरा हुआ हाथ भट्ठी से बना कच्ची महुवा शराब मात्रा कुल 25 लीटर जप्त किया गया है आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त शराब को स्वयं के द्वारा बनाकर बिक्री करने के उद्देश्य से कब्जे में रखना बताया है आरोपी को थाना सरकंडा के अपराध कमांक 552/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये