छत्तीसगढ़

ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के सटोरियों पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कुल 18 सटोरियों को किया गया गिरफ्तार

रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री अजय यादव जिला रायपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

इसी तारतम्य में दिनांक 24.12.2022 को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत होटल सत्कार गली पास एक व्यक्ति लैपटॉप में महादेव एप के आईडी से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सटोरियें को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गंज की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम बलराम पाठक निवासी नेवई जिला दुर्ग का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा बलराम पाठक के लैपटॉप को चेक करने पर उसके द्वारा महादेव एप में आईडी के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। बलराम पाठक से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने अन्य साथी फारूख रंगरेज, मोह. समीर, अभिमन्यु सिंह, विवेक सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, संजय कुमार, तुषार नागदेव, तुषार कुमार साहू जो वर्तमान में दिल्ली के नवादा मेट्रो स्टेशन पास पिल्लर नं. 722 की गली स्थित एक कमरे में उपस्थित है, के साथ मिलकर महादेव एप में आईडी के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट मैच, लक्की-07, डक्कन टाईगर लाईक, कसिनो गेम में सट्टा संचालित किया जा रहा है।

इसी प्रकार दिनांक 24.12.2022 को ही मुखबीर सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत शास्त्री मार्केट स्थित मेजबान होटल के पास एक व्यक्ति को मोबाईल फोन में महादेव एप का आईडी बनाकर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करते पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम समीर खान निवासी दुर्ग का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा समीर खान के मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा महादेव एप में आईडी के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। समीर खान से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने अन्य साथी राज साहनी, सतीश कुमार, रोहित लाल, राहुल कुमार, चंदन देवांगन, इम्तियाजुद्दीन, रितु सिंह एवं धनंजय सिंह जो वर्तमान में दिल्ली के नवादा के फिटनेस जिम पास स्थित एक कमरे में उपस्थित है, के साथ मिलकर महादेव एप में आईडी के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट मैच, फुटबॉल, लूडो, लक्की-07, डक्कन टाईगर लाईक, कसिनो गेम में सट्टा संचालित किया जा रहा है।

जिसकी सूचना दिल्ली में पूर्व से उपस्थित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के 06 सदस्यीय टीम को दी गई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली के उक्त दोनों स्थानों स्थित कमरों में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान थाना गंज के प्रकरण में नवादा मेट्रो स्टेशन पास स्थित कमरें में 08 व्यक्ति उपस्थित पाये गये, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम फारूख रंगरेज, मोह. समीर, अभिमन्यु सिंह, विवेक सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, संजय कुमार, तुषार नागदेव तथा तुषार कुमार साहू होना बताये इसके साथ ही नवादा फिटनेस जिम पास स्थित कमरे में भी 08 व्यक्ति उपस्थित पाये गये, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम राज साहनी, सतीश कुमार, रोहित लाल, राहुल कुमार, चंदन देवांगन, इम्तियाजुद्दीन, रितु सिंह एवं धनंजय सिंह होना बताये।

उक्त सभी व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग लैपटॉप एवं विभिन्न मोबाईल फोन में महादेव एप में आईडी के माध्यम से ऑनलाईन लाईव सट्टा संचालित किया जा रहा था जिस पर उक्त 16 सटोरियों को गिरफ्तार कर दिल्ली से रायपुर लाया गया।

सभी कुल 18 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से 07 नग लैपटॉप, 28 नग मोबाईल फोन, 06 नग लैपटॉप का चार्जर, 02 नग राउटर, 01 नग एटीएम कार्ड एवं करोड़ों रूपये के सट्टा के हिसाब-किताब का 05 नग रजिस्टर जुमला कीमती लगभग 9,15,000/- रूपये जप्त* कर सटोरियों के विरूद्ध थाना गंज में 09 सटोरियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 365/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट तथा थाना गोलबाजार में 09 सटोरियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 323/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही सटोरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा ऑनलाईन एपलिकेशन के माध्यम से सट्टा संचालन में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

इसी सट्टा/ऑनलाईन सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी (थाना गंज अपराध क्रमांक 365/22) 01. बलराम पाठक पिता सुभाष चंद्र पाठक उम्र 21 साल निवासी रिसाली मैत्री गार्डन के पास थाना नेवई जिला दुर्ग। 02. फारूख रंगरेज पिता मुन्ना रंगरेज उम्र 28 साल निवासी संतराबाड़ी, जिला दुर्ग। 03. मोह. समीर पिता इस्तार मोहम्मद उम्र 18 साल निवासी कांटापाड़ा पदमपुर उड़ीसा। 04. अभिमन्यु सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 20 साल निवासी सिकोला भाठा जिला दुर्ग। 05. विवेक सिंह पिता धनी सिंह उम्र 19 साल निवासी सुपेला भिलाई जिला दुर्ग। 06. दिलीप कुमार वर्मा पिता रामचिंज वर्मा उम्र 34 साल निवासी शर्मा आश्रम जोन 03, खुर्शीपार भिलाई जिला दुर्ग 07. संजय कुमार पिता सीताराम उम्र 28 साल निवासी शर्मा आश्रम जोन 03, खुर्शीपार भिलाई जिला दुर्ग। 08. तुषार नागदेव पिता रमेश नागदेव उम्र 19 साल निवासी भार्गव नगर कटनी मध्य प्रदेश। 09. तुषार कुमार साहू पिता राकेश साहू उम्र 19 साल निवासी पावरहाउस कैम्प 02 भिलाई जिला दुर्ग।*

गिरफ्तार आरोपी (थाना गोलबाजार अपराध क्रमांक 323/22)

01. समीर खान पिता हफीज खान उम्र 29 साल निवासी पचरी पारा जिला दुर्ग। 02. राज साहनी पिता दिलीप साहनी उम्र 23 साल निवासी नेहरू भवन रोड चिंगरी पारा सुपेला भिलाई जिला दुर्ग। 03. सतीश कुमार पिता हरिशंकर प्रसाद उम्र 31 साल निवासी शर्मा आश्रम जोन 03, खुर्शीपार भिलाई जिला दुर्ग। 04. राहुल कुमार पिता राजनाथ राम उम्र 28 साल निवासी लालगंज चंदेवरा आजमगढ़ उत्तरप्रदेश। 05. रोहित लाल पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 32 साल निवासी कबीर मंदिर पास खुर्शीपार दुर्ग। 06. चंदन देवांगन पिता नंद कुमार देवांगन उम्र 22 साल निवासी राजीव नगर वार्ड नं. 13 भिलाई दुर्ग। 07. इम्तियाजुद्दीन पिता अशरूद्दीन उम्र 32 साल निवासी शर्मा आश्रम जोन 03, खुर्शीपार भिलाई जिला दुर्ग। 08. रितु सिंह पिता रामपाल सिंह उम्र 19 साल निवासी नेहरू नगर रोड सुपेला भिलाई दुर्ग ।09. धनंजय सिंह पिता रामपाल सिंह उम्र 30 साल निवासी नेहरू नगर रोड चिंगरी पारा सुपेला भिलाई दुर्ग।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!