बालोद : 08 माह पूर्व लापता बालिका लेह लद्दाख ( जम्मु काश्मीर) से दस्तयाब, अपृहता कि दस्तयाबी व आरोपी की गिरफ्तारी करने टीम को पहाड़ी बर्फीले क्षेत्र का करना पड़ा सामना…

बालोद : दिनांक 21.06.2022 को बालिका को दस्तयाब एवं आरोपी को गिरफ्तार कर थाना वापस लाए। प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 01.10.2021 को थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र की नाबालिक अपह्ता अपने परिजनों को बिना बताये कहीं चले जाने की सूचना उसके पिता द्वारा थाना डौण्डीलोहारा में दिये जाने पर थाना में अप. पंजीबद्ध कर अज्ञात् व्यक्ति के विरूद्ध अपहरण का प्रकरण दर्ज कर विवेचना कार्यवाही की जा रही थी ।
प्रकरण पंजीबद्ध होने के उपरांत थाना डौण्डीलोहारा पुलिस द्वारा अपह्ता का लगातार पता – तलाश किया जा रहा था, कई मोबाईल नंबरों का बारिकी से छानबीन कर सबसे अधिक बात किये मोबाईल नंबरों की तस्दीक करने पर संदेही तिलकराम मानिकपुरी, निवासी बुल्लुटोला के मोबाईल नंबर का सायबर सेल से सी. डी. आर. एवं लोकेशन प्राप्त कर पुलिस अधीक्षक, श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर थाना डौण्डीलोहारा से टीम गठित कर स.उ.नि नीलकण्ठ भुआर्य, हमराह आर. क्र. 290 मो. अशफाक, म.आर. क्र. 04 सीमा साहू, को प्राप्त लोकेशन लेह-लद्दाख ( जम्मु काश्मीर) रवाना किया गया था। उक्त टीम द्वारा चुनौतीपूर्ण पहाड़ी बर्फीले क्षेत्र से अपह्ता को आरोपी तिलकराम मानिकपुरी के कब्जे से ग्राम माहे थाना निवमा, जिला लेह ( लद्दाख – जम्मु काश्मीर) में दस्तयाब कर दिनांक 21.06.2022 को थाना वापस आये। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम कार्य की सराहना करते हुए सभी को केश रिवॉर्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।