बालोद : क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा व शराब के विरूद्ध अभियान के तहत 05 आरोपी गिरफ्तार .
बालोद : अवैध जुआ, सट्टा एवं आबकारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान कार्यवाही के तहत दिनांक 14.04.2022 को थाना राजहरा पुलिस एवं सायबर सेल बालोद के संयुक्त कार्यवाही पर थाना राजहरा क्षेत्र के 04 सटोरियों एवं 01 अवैध शराब व्यवसायी पर कार्यवाही किया गया है जिसमें (01.) आरोपी मनोज पिपरे पिता स्व. लखन लाल पिपरे उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 25 राजहरा द्वारा वार्ड क्र.25 सब्जी मार्केट राजहरा के पास अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से उसके कब्जे से 1340 रू0 एवं सट्टा पट्टी एवं एक डांट पेन जप्त किये जाने पर आरोपी के खिलाफ अपराध कमांक 135/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
(02.) आरोपी दीपक जैन पिता संतोष जैन उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड क. 24 बस स्टैण्ड राजहरा द्वारा वार्ड क.24 न्यू बस स्टैण्ड राजहरा यात्री प्रतिक्षालय के पास अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से उसके कब्जे से 2360 रू0 एवं सट्टा पट्टी एवं एक डांट पेन जप्त किये जाने पर आरोपी के खिलाफ अपराध कमांक 136/ 2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
(03.) आरोपी प्रीतलाल जोशी पिता बेदराम जोशी उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 27 राजहरा द्वारा वार्ड क्र.27 इंदिरा नगर राजहरा कला मंच के सामने के पास अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से उसके कब्जे से 4250 रू0 एवं सट्टा पट्टी एवं एक डांट पेन जप्त किये जाने पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 137/ 2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
(04.) आरोपी शिवप्रसाद सिन्हा पिता स्व. पल्टन सिन्हा उम्र 55 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 12 कुसुमकसा थाना राजहरा द्वारा गुण्डारापारा तालाब के पास कुसुमकसा अवैध रूप से शराब ले जाते से उसके कब्जे से 40 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 7200 एमएल कीमती 3200 रू0 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध कमांक 138/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
(05.) आरोपी होरेश्वर विभार पिता भगवानी विभार उम्र 33 वर्ष साकिन वार्ड क. 23 बरगद झाड़ के पास राजहरा द्वारा वार्ड क्र.23 राजहरा आरोपी के घर के सामने अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से उसके कब्जे से 1220 रू0 एवं सट्टा पट्टी एवं एक डांट पेन जप्त किये जाने पर आरोपी के खिलाफ अपराध कमांक 139/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।