बलौदाबाजार : हत्या के आरोपी को पकडकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल….

बलौदाबाजार : प्रार्थी राजकुमार बंजारे पिता बुधूराम बंजारे उम्र 50 वर्ष साकिन कोट थाना कसडोल ने दिनांक 24.09.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.09.21 को गांव कैलाशगढ गया था कि आज दिनांक 24.09.21 के सुबह करीबन 7/30 बजे वापस घर आ रहा था कि इसके गांव के सरपंच प्रतिनिधी गोविंद साहु ने बताया कि राकेश टण्डन ने तुम्हारे लडका छतराम बंजारे को अपने घर के आंगन में हत्या कर दिया है। छतराम का शव पडा है तब राकेश टण्डन के घर मे जा कर देखा तो इसके लडका छतराम बंजारे के शव राकेश टण्डन के घर के आंगन मे पडा था। उनके सिर मे गहरा चोंट है एवं आंख ,कमर में चोंट के निशान है एवं आंगन मे एक फरसी पत्थर का टुकडा खुन लगा पडा है। कि छतराम बंजारे को राकेश टण्डन पिता विश्वनाथ टण्डन साकिन कोट थाना कसडोल ने अपने घर के आंगन मे फरसी पत्थर से मार कर हत्या कर दिया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूध्द अपराध क्र. 459/2021 धारा 302 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर तत्काल आरोपी का पता तलाश प्रारंभ किया गया ।
प्रकरण मे आरोपी पतासाजी वास्ते ग्राम कोट रवाना होकर पता तलाश किया जो आरोपी राकेश टण्डन गांव से फरार होकर बलौदाबाजार तरफ जाना पता चलने पर तत्काल हम0 स्टाफ के बस स्टैण्ड बलौदाबाजार से आरोपी राकेश टण्डन को हिरासत में लेकर थाना लाये। आरोपी राकेश टण्डन से पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। जिन्होने अपने मेमोरण्डम कथन में दिनांक 23.09.2021 के रात्रि में मृतक छतराम बंजारे इसके घर आकर तुम्हे मारकर तुम्हारे पत्नी के साथ सोउंगा बोला तब इसके द्वारा छतराम बंजारे को धक्का देकर गिरा दिया तथा लात घुसे से मारपीटर कर पास में पडे फर्सी पत्थर से सिर को मारकर हत्या कर देना बताया। जिससे आरोपी राकेश टण्डन का कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से दिनांक 24.09.2021 विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय पेश किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड में बलौदाबाजार जेल भेजा गया।