छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार : सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलते 01आरोपी गिरफ्तार, नगदी रकम ₹17475 जप्त…
बलौदाबाजार : मुखबिर की सूचना पर ग्राम अमेरा के अशोक उर्फ पप्पू कोसले पिता पुनाराम कोसले उम्र 37 वर्ष ग्राम अमेरा थाना पलारी जिला बलौदाबाजार को अंको में रुपए पैसे के हार जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खिलाते पाए जाने पर उसके कब्जे से नगदी रकम ₹17475 एवं आज दिनांक 1,10,2020 के लिखे गए ₹17475 का सट्टा पट्टी एवं दूसरे दिनांकों के लगभग ₹22000 के और सट्टा पट्टी तथा एक कोरा नोट बुक, दो प्रति कार्बन व दो डॉट पेन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 4 (के) जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।