बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस ने जिले में होली पर्व के ठीक 01 दिन पहले 33 वारंटी पकड़े गए, थाना और चौकी स्तर पर विशेष अभियान चलाकर इन फरार वारंटियो को पकड़ा…

बलौदाबाजार भाटापारा : विभिन्न न्यायालय के अलग अलग प्रकरणों में कई आरोपी वर्षो से फरार चल रहे थे। माननीय न्यायालय से बार बार उपस्थित होने संबंधी आदेश होने के उपरांत भी यह आरोपी न्यायालय में उपस्थित ना होकर अपना पता ठिकाना एवं लोकेशन बदलते हुए फरारी काट रहे थे। इन फरार आरोपियों में से कई चोरी नकबजनी, गुंडा बदमाश एवं गंभीर अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी शामिल थे। होली पर्व के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु इन फरार आरोपियों की धरपकड़ अत्यंत आवश्यक थी। श्री आई.के.एलेसेला पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार- भाटापारा एवं निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के कुशल नेतृत्व में इन फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया तथा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को फरार आरोपियों को होली पर्व के पहले गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके तारतम्य में कल दिनांक 25.03.2021 की रात्रि से स्थाई वारंट तामील हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें सिटी कोतवाली से 06, बिलाईगढ थाना से 04, थाना पलारी से 03 वारंट, थाना सिमगा से 03, थाना भाटापारा ग्रामीण से 02, थाना भाटापारा शहर से 02, थाना सलिहा से 02, थाना कसडोल से 02, थाना सुहेला से 02, थाना सरसीवा से 01, थाना गिधौरी से 01, भटगांव से 01, चौकी बेलादुला से 01, चौकी सेानाखान से 01, चौकी करहीबाजार से 01, लवन चौकी से 01 स्थाई वारंट कुल 33 फरार आरोपियों की धरपकड़ कर स्थाई वारंट तामील किया गया। इस अभियान के तहत वारंटी के मृत्यु हो जाने पश्चात फौती प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए 16 स्थाई वारंट माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर तामील किया गया है।
इस प्रकार पूरे अभियान के तहत कुल 49 स्थाई वारंट तामील किया गया है। इस पूरे अभियान में निरीक्षक महेश ध्रुव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, उपनिरी एस.पी.धृतलहरे थाना प्रभारी बिलाईगढ़, निरीक्षक सी.आर.चंद्रा थाना प्रभारी पलारी, निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी सिमगा ने अत्यंत प्रशंसनीय एवं उल्लेखनीय कार्य कर अधिक संख्या मे आरोपियों की धरपकड़ कर स्थाई वारंट तामील किया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये