छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार : थान पलारी पति द्वारा अपनी पत्नी पर प्राण घातक वार कर हत्या का प्रयास करने वाल आरोपी पति गिरफ्तार…

बलौदाबाजार :- दिनांक 02.07.2021 को प्रार्थी शत्रुहन वर्मा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी संतोष वर्मा को घरेलू बात को लेकर झगडा वाद विवाद कर गुस्से में आकर कमरे अंदर पलंग में सो रही पत्नी की हत्या करने की नियत से घर में रखे धारदार टंगिया से गर्दन में प्राण घातक वार कर गंभीर चोट पहुंचाया है कि रिपोर्ट अपराध अपराध क्रमांक 330/2021 धारा 307 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण के आरोपी संतोष कुमार वर्मा पिता रामदयाल वर्मा उम्र 45 वर्ष साकिन वटगन थाना पलारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो जूर्म करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त टंगिया को जप्त कर आरोपी को दिनांक 02.07.2021 को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायायल पेश किया गया है।