छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार : अवैध शराब पर थाना सिटी कोतवाली की कार्यवाही, मध्यप्रदेश गोवा शराब 05 पेटी किमती 25000रू जप्त व एक आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार :- दिनांक 13.02.2021 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम रसेड़ा के कृष्णा चंदेल नामक व्यक्ति द्वारा MP राज्य के गोवा अंग्रेजी व्हीस्की शराब बिक्री हेतु अपने घर में रखा है की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम ग्राम रसेड़ा पहुंचकर कृष्णा चंदेल को शांति चौक स्थित मकान में रेड की कार्यवाही किया।
जहां पर कृष्णा चंदेल के घर बरामदा के किनारे 05 पेटी MP का गोवा अंग्रेजी व्हीस्की शराब प्रत्येक पेटी में 50 नग पव्वा 180ml किमती 25000रू को जप्त किया गया। आरोपी धारा 34(2) आब. एक्ट पंजीबद्ध कर रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये