छत्तीसगढ़

बलरामपुर : छात्रावास भवन में बच्चों के मनोरंजन के लिए लगे शासकीय टीवी को चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार..

बलरामपुर :- दिनांक 30/10/20 को प्रीमैट्रिक छात्रावास जमीरापाठ के छात्रावास अधीक्षक राम चंद्रभान पिता स्वर्गीय धनु राम निवासी डूमर पाठ द्वारा थाना सामरीपाठ में लिखित आवेदन पेश करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी की बालक छात्रावास भवन में रह रहे बच्चों के लिए शासन द्वारा प्रदाय की गई माइक्रोमैक्स कंपनी का 40 इंच की एलईडी टीवी लगी थी जिसे छात्रावास भवन से कोई अज्ञात चोर दिनांक 07/08/20 को उक्त टीवी चोरी कर ले गया है मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 380 भा द वि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया मामले में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा पु से) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम महोदय द्वारा चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए इस घटना में चोरी हुई टीवी एवं आरोपी की अविलंब पतासाजी करने के निर्देश दिए गए थे छात्रावास भवन एवं छात्रावास भवन से लगे विद्यालय कोरोना महामारी से लंबे समय से बंद होने से वह छात्रावास भवन में बच्चों व स्टाफ के ना होने का फायदा उठाकर चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था पुलिस द्वारा चोरी की इस घटना को ट्रेस करने के लिए मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया था एवं विवेचना से उक्त घटना में ग्राम जमीरा पाठ के संदेही उजेय गुप्ता का नाम सामने आ रहा था जिस पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री डीके सिंह सर द्वारा गोपनीय तरीके से संदेही उदय गुप्ता के घर पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे दिनांक 25/11/2020 को मुखबिर से सूचना मिली कि उजय गुप्ता अपने घर में चोरी की टीवी को छुपा कर रखा है

जिस पर संदेही उजय गुप्ता के घर दबिश देकर उजय गुप्ता से कड़ाई से पूछताछ की गई जो बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार के दो-तीन दिन बाद वह रात्रि में छात्रावास भवन के सामने से गुजर रहा था जो छात्रावास भवन में बड़ी एलईडी टीवी रखा होना जानता था एवं छात्रावास भवन के सुने पर का फायदा उठाकर छात्रावास भवन का ताला तोड़कर अंदर रखी टीवी चोरी कर ले गया था एवं अपने घर में छिपा कर रखा था मेमोरेंडम के आधार पर छात्रावास भवन से चोरी गई माइक्रोमैक्स कंपनी की 40 इंच की टीवी की जबकि आरोपी उजय गुप्ता से की गई एवं आरोपी उजय गुप्ता पिता रामपुकार साव उम्र 45 साल निवासी जमीरा पाठ को दिनांक 25/ 11/20 को गिरफ्तार किया गया ।आज दिनांक 26/ 11/ 20 को माननीय न्यायालय राजपुर में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मामले में नव पदस्थ थाना प्रभारी सामरीपाठ रूपेश कुंतल एक्का प्रधान आरक्षक अरविंद प्रसाद योगेंद्र जयसवाल आशुतोष पांडे आरक्षक जीवित शैलेंद्र तिवारी दीपक यादव विनोद यादव बुद्धिमान श्री हंसराज कुजूर की भूमिका सराहनीय रही।

उक्त कार्यवाही में सम्मिलित सभी को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू(भा पु से) महोदय ने बधाई दी है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!