पूजा पाठ कराने तथा नगदी रकम व सोने के जेवरातों को दोगुना करने का झांसा देकर देश भर में करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले गिरफ्तार महिला सहित 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों से लाखों रूपये की मशरूका की गई जप्त
रायपुर – प्रार्थिया रेखा साहू ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मलसाय तालाब के पास राम जानकी भवन कुशालपुर में रहती है। प्रार्थिया माह फरवरी 2022 में बलौदाबाजार मंे निवासरत् अपने परिवार के सदस्यों के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिये गई थी।
इसी दौरान प्रार्थिया के पहचान आशुतोष नामक सन्यासी से हुई जिसने अपने साथी आरती पाटिल से प्रार्थिया एवं उसके पारिवारिक सदस्यों की मुलाकात कराई तथा बताया कि आरती पाटिल हस्तरेखा देखकर भविष्य बताती है। दर्शन के दौरान प्रार्थिया एवं उसके पारिवारिक सदस्य सन्यासी आशुतोष एवं आरती पाटिल के साथ रहे एवं अपना-अपना मोबाईल नम्बर उन्हें दिये।
दर्शन से वापस आने के पश्चात् भी प्रार्थिया एवं उसके परिवार के सदस्यों की बातचीत सन्यासी आशुतोष एवं आरती पाटिल से होती रही, इसी दौरान माह जून 2022 से दिनांक 21.09.2022 के मध्य प्रार्थिया तथा उसके परिवार के सदस्यों को परिवार में भूत-प्रेत होने का डर दिखाकर तथा सोने चांदी के जेवरातों तथा नगदी रकम को दोगुना करने का प्रलोभन देकर अपराधिक षड़यंत्र करते हुए प्रार्थिया एवं उसके परिवारिक सदस्यों से अलग-अलग तिथियों में 67 तोला सोने के जेवरात कीमती 33,50,000/- रुपये तथा नगदी रकम 42,00,000/- रूपये जुमला कीमती 75,50,000/- रूपये प्राप्त कर प्रार्थिया एवं उसके परिवार के सदस्यों से ठगी कर फरार हो गये।
जिस पर आरापियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 416/22 धारा 420, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में संलिप्त आरोपी सुषमा प्रभाकर एवं अशोक नाथूलाल भोलावत को दिनांक 30.09.2022 को गिरफ्तार किया जाकर 04 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लिया गया था।
पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से ठगी की नगदी रकम 13,50,000/- रूपये, 48 ग्राम सोने के जेवरात एवं ठगी के रकम से कसड़ोल जिला बलौदा बाजार मंे 9,25,000/- रूपये कीमत की क्रय की गई भूमि जुमला कीमती लगभग 26,00,000/- रूपये। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
01. सुषमा प्रभाकर पाटिल पति प्रभाकर पाटिल उम्र 48 साल निवासी शिव शक्ति नगर थाना जामनेर जिला जलगांव महाराष्ट्र। 02. अशोक नाथूलाल भोलावत उर्फ बाबा पिता नाथूलाल भोलावत उम्र 54 वर्ष निवासी 17/383 गुजरात हाऊसिंग बोर्ड बाॅम्बे मार्केट थाना वराछ रोड जिला सूरत गुजरात।