पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा अपराधों की समीक्षा हेतु ली गई बैठक…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

श्री रामकृष्ण साहू (भापुसे), पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज महोदय द्वारा आज दिनांक 02 फरवरी, 2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों में कड़ी आपत्ति जताते हुए लंबित अपराध/चालान/मर्ग के निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा जल्द से जल्द निकाल करने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में घटित होने वाली घटनाओं की प्रत्येक माह समीक्षा करने, घटना/अपराध की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने, अपराध पंजीयन में किसी भी प्रकार से विलंब नहीं करने, जिससे आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ेगा।
आम जनता से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने, किरायेदारों/ मुसाफिरों की सूक्ष्मता से जांच करने निर्देशित किया गया। थाना/चौकी प्रभारी क्षेत्र अंतर्गत के ग्रामों में जाकर समाधान शिविर लगाएंगे तथा शिविर में क्षेत्र की शिकायतों का निराकरण किया जावेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत अनुविभागीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने निर्देशित किया गया है।
मीटिंग में श्री प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक बलरामपुर व समस्त थाना/चौकी प्रभारी तथा कार्यालयिन स्टाफ उपस्थित थे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये