पीजीडीसीए कोर्स कराने के नाम से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को मालखरौदा पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

मालखरौदा : दिनांक 31.08.22 को थाना मालखरौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आई० टी० कैरियर के संचालक विनय कुमार निराला के पास एक वर्षीय कोर्स पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए दिनांक 15.11.21 को 13500 रूपये जमा किया था। कम्प्यूटर सेंटर के संचालक द्वारा प्रार्थी को कम्प्यूटर कोर्स नहीं कराया गया साथ ही उसके पास कम्प्यूटर संचालित करने का कोई रजिस्ट्रेशन है। विनय कुमार निराला द्वारा पीजीडीसीए कम्प्यूटर कोर्स कराकर प्रमाण पत्र देने के नाम पर प्रार्थी से 13500/रूपये बेईमानी से लेकर धोखाधड़ी किया है
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 235/22 धारा 420 भाददि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। गया।
प्रकरण धोखाधड़ी संबंधी होने एवं प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मालखरौदा पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी विनय कुमार निराला उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम चिखली रोड वार्ड नं० 16 मालखरीदा को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 31.08.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।