छत्तीसगढ़
पलारी पुलिस द्वारा मोबाईल लूटकर भाग रहे आरोपी को किया गया गिरफ्तार…
थाना पलारी क्षेत्र के प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके मोबाईल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट कर भाग रहा है, जिसका ग्रामीण लोग पीछा कर रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर पलारी पुलिस स्टाफ द्वारा आरोपी को मोबाईल सहित धर दबोचा गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 515/2021 धारा 394 भादवि. पंजीबद्ध कर आरोपी राजेश गेन्दले पिता राम गेन्दले उम्र 25 वर्ष साकिन सुन्द्री स थाना पलारी को गिर. कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।