छत्तीसगढ़

लव ट्रायंगल के चक्कर के हुई जानलेवा वारदात प्राण घातक हमला करने वाले दो बदमाशो को किया गिरफ्तार…

दुर्ग : ज्ञात हो कि दिनांक 24.09..2021 को रात्रि 08.00 बजे मुर्तजरर प्रिंस गोडा उम्र 25 वर्ष निवासी चरोदा भिलाई का अपनी मंगेतर कोमल को उसके घर खुर्सीपार से छोडकर वापस आ रहा था तभी शिव मंदिर के पास खुर्सीपार मे प्रशांत उर्फ टोनी , किशन एवं अन्य लोगो के द्वारा रोककर बोले कि अबे तु मेरे मोहल्ले मे क्या करने आया है, तब प्रिंस बोला कोमल मेरी मंगेतर है उसी से मिलने आया हूँ तब प्रशांत उर्फ टोनी धमकाते हुए बोला दुबारा इस मोहल्ले मे मत दिखना नही ठीक नही होगा जो दिनांक 25.09.2021 को 09.00 बजे प्रिंस पुनः अपने मंगेतर के घर खुर्सीपार से खाना खाकर चरोदा जाने के लिए निकला था कि शिव मंदिर के पास खुर्सीपार मे प्रशांत उर्फ टोनी, किशन, संजय रोककर माँ बहन की गलौच करते हुए टोनी बोला कोमल मेरी गर्लफेन्ड है, मै उससे प्यार करता हूँ कहते हुए प्रिंस गोडा की हत्या करने की नियत से किशन अपने पास रखे चाकू से पसली मे घुसा दिया और प्रशांत उर्फ टोनी चाकू से हाथ सीना, पेट पर ताबडतोड हमला कर तीनो अलग अलग दिशा मे भाग गये। मुर्तजरर प्रिंस गोडा को तत्काल खुर्सीपार पुलिस की एक टीम अपनी निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री बी0एन0 मीणा के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री संजय धुव्र श्रीमान अतिरिक्त एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे तत्काल दो टीम उप निरीक्षक शिशुपाल एवं उप निरीक्षक सतीश साहू के हमराह गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु रवाना किया गया जो आरोपियो के घर, ठिकानो एवं मिलने वाले संभावित जगहो पर लगातार पता तलाश करती रही तभी मुखबिर से सूचना मिला कि प्रशांत उर्फ टोनी, एवं संजय बाहर भागने के फिराक मे स्कुटी से दुर्ग बस स्टैण्ड की ओर जा रहा है जिस पर तत्काल खुर्सीपार पुलिस दुर्ग शासकीय अस्पातल के पास पहुचकर घेराबंदी कर दोनो आरोपियो को पकड लिया। आरोपी प्रशांत कुमार उर्फ टोनी घटना में प्रयुक्त आलाजरब बटनदार चाकू एवं संजय कुमार से मिर्च पावडर एवं एक्टिवा बरामद किया गया है, एवं अन्य एक आरोपी किशन फरार है, जिसकी पता तलाश की जा रही है। आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 486/2021 धारा 294,341,307,34 भादवि 25,27 आर्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। रात्रि मे घटित इस संवेदनशील घटना को स्वंय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मानिटरिंग किया जा रहा था।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!