पति द्वारा प्रताड़ित कर उसे आत्महत्या करने में मजबूर करने वाले आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार…
रायपुर- दिनांक 06.04.2024 को सूचक मेकाहारा हॉस्पिटल में कार्यरत वार्ड बॉय ने सूचना दिया की एक नव विवाहित महिला का छत से कूदने से मृत्यु हो गया है की सूचना पर थाना टिकरापारा में मर्ग क्रमांक 20/ 24 धारा 174 जा फौ मर्ग कायम कर प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किया गया।
प्रकरण को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और मर्ग की जांच गंभीरता से करने व अग्रिम कार्यवाही करने ह हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे द्वारा थाना से उप निरीक्षक पवन पटवा को प्रकरण में लगातार जांच करने हेतु निर्देशित किया गया।
जांचकर्ता द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ किया गया जिसमे पाया गया की दिनांक 06/04/2024 को मृतिका अपने बच्चे को किसी बात को लेकर एक थप्पड़ मार दी उसी बात पर से आरोपी पति द्वारा अपनी नव विवाहिता पत्नी को वाद विवाद कर मारपीट कर दिया और और अपने जीजा से आरोपी उनकी पत्नी को मायके छोड़ने की बात कर रहा था जिसे मृतिका सुन ली और आत्महत्या करने हेतु उत्प्रेरित होकर नव निर्मानणाधीन मकान के छत पर चढ़कर वहां से नीचे कर आत्महत्या कर जिस पर से अपराध क्रमांक 199/2024 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध कर मृतिका नव विवाहिता के पति मुकेश निषाद पिता विश्वनाथ निषाद उम्र 23 साल निवासी कोहका थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी : मुकेश निषाद पिता विश्वनाथ निषाद उम्र 23 साल निवासी कोहका थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़