पड़ोसी ही निकला चोर,हजारों के सोना-चांदी को चोरी कर छुपा कर रखा था विगत दो वर्षो तक…
गरियाबंद : प्रार्थिया ने थाना मैनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 30.06.2022 से 01.07.2022 के दरम्यानी दिन में अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में रखे चांदी के जेवर एक जोडी चांदी के पहुची किमती 10000/रु, दो जोडी चांदी की बिछिया किमती 1000/रु एक नग चांदी की करधन किमती 5000/रु, एक जोडी चांदी के पैठी किमती 8000/रु सोने की 14 नग लॉकेट किमती 42000/रु, एवं नगदी रकम 16800/रु को घर कमरे में लोहे के संदूक में रखा था तथा मै दिनांक 30.06.22 को अपनी मायके झरियाबाहरा गयी थी और मेरे पति काम पर गया था घर वापस आने पर अपने कमरे में रखे लोहे के संदूक में लगा ताला टूटा हुआ तथा संदूक में रखे सोना-चांदी का जेवर व नगदी रकम नही था। जिसे आसपास पता तलाश किया पता नही चला तभी चोरी गये सोना-चांदी जेवर को उसकी पडोसी हलधर मरकाम की पत्नि भोज बाई के द्वारा पहने जाने देखने पर अपने जेवर जैसा प्रतीत होने पर प्रार्थिया द्वारा थाना मैनपुर रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 38/24 धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान प्रार्थीया एवं गवाहो का कथन लिया जाकर आरोपी हलधर मरकाम से घटना के संबंध व चोरी गये मशरूका के संबंध में पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम अंतर्गत मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होने घटना दिनांक 30.06.22 को प्रार्थिया के घर कमरे में घूस कर संदूक में रखे सोना-चांदी जेवर को चोरी करना अपराध घटित करना व प्रकरण में चोरी गये सोना-चांदी को आरोपी के कब्जे से चोरी गये मशरूका एक जोडी चांदी के पहुंची, दो जोडी चांदी की बिछिया, एक नग चांदी की करधन एक जोडी चांदी के पैठी, सोने की 14 नग लॉकेट कुल किमती 66000/रु को बरामद कर समक्ष गवाहन के जप्त किया जाकर आरोपी द्वारा अपराध घटित करने व जुर्म स्वीकार करने पाये जाने पर आरोपी हलधर मरकाम पिता स्व धनिराम उम्र 40 साल साकिन बेगरपाला थाना मैनपुर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।गिरफ्तार आरोपी
01. हलधर मरकाम पिता स्व. धनीराम मरकाम उम्र 40 साल साकिन बेगरपाला थाना मैनपुर जिला गरियाबंद
बरामद मशरूका एक जोडी चांदी के पहुंची, दो जोडी चांदी की बिछिया, एक नग चांदी की करधन एक जोडी चांदी के पैठी, सोने की 14 नग लॉकेट कुल किमती 66000/रु को बरामद किया गया।