पचपेड़ी : बंद मकान का ताला तोड़ कर बर्तन कपड़े एवं जेवर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिर. कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया….
पचपेड़ी : प्रार्थी पुरषोत्तम तोंदरे निवासी केवटाडीह दिनांक 28.05.24 को मकान को ताला लगाकर अपने परिवार के साथ कमाने खाने बंगलौर गया था घर में रिश्तेदार की मृत्यु की खबर पाकर 06.06.24 को वापस आया तो देखा कि मकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर घर का सामान बर्तन,जेवर,कपड़े चोरी कर ले गए हैं की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पहुंचकर पूछताछ शुरू करने पर चोरो के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने पर आरोपियों से पूछताछ की गई जो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया और उनके बताए अनुसार आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा मशरूका बरामद किया गया।
जप्ती :- सिल्वर और स्टील के बर्तन, एक इलेक्ट्रीक आयरन,एक इंडक्शन,12 नग साड़ी, एक नग सोने की नथनी, एक जोड़ी चांदी की बिछिया,चांदी का लाकेट,एक टीन की पेटी जुमला कीमती 20000/₹ करीबन
आरोपी _01. मनोज बंजारे पिता स्व दरश राम उम्र 40 साल
02. राजकुमार पिता स्व लोचन उम्र 30 साल
03. छोटू लाल पिता स्व लोचन उम्र 26 सभी निवासी केवताडीह टांगर थाना पचपेड़ी