पचपेड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो पर लगातार की जा रही है कार्यवाही, एक आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर जिले में नशे से रहो दूर जियो जिंदगी भरपूर नाम से अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत नशीले पदार्थ जुआ, सट्टा, चाकु, या अवैध शराब के संबंध में सूचना देने हेतु व्हाट्सएप नंबर 9479200382 जारी किया गया है। जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ( ग्रामीण ) श्री राहुल देव शर्मा के दिशा निर्देश पर व अति. पुलिस अधीक्षक महोदया, चकरभाटा, श्रीमति गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था। इसी कड़ी में
दिनांक 10/09/2022 को थाना प्रभारी पचपेड़ी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम धुर्वाकारी में पन्ना लाल महिलांगे नाम का व्यक्ति शास.प्राथ. शाला धुर्वाकारी के सामने में अवैध रूप से शराब बेचने के नियत से रखा है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के ग्राम धुर्वाकारी पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी पन्ना लाल महिलांगे पिता महेश महिलांगे उम्र 50 साल निवासी धुर्वाकारी थाना पचपेडी के कब्जे से 38 नग प्लास्टिक का पन्नी में कच्ची महुआ शराब प्रत्येक पन्नी में करीब 400 – 400 एम.एल कुल 15.20 लीटर किमती करीब 3040 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।