छत्तीसगढ़
पचपेड़ी : अवैध रूप से महुआ शराब रखने वाले आरोपी पर कार्यवाही….
पचपेड़ी : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण बिलासपुर एवं डीएसपी महोदय मुख्यालय बिलासपुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब,एवं नशे के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना से टीम तैयार कर आज दिनांक 05.08.24 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भरारी में आरोपी मोहन लाल टंडन के कब्जे से 7.5 लीटर महुआ शराब कीमती 1500 ₹ जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है ।
जप्ती .
7.5 लीटर महुआ शराब कीमती 1500 ₹
आरोपी _
मोहन लाल पिता बट्टू लाल टंडन उम्र 46 साल निवासी भरारी थाना पचपेड़ी